कसबा : गैंगरेप की घटना में गिरफ्तार सुरक्षा गार्ड को कोर्ट से मिली जमानत

कसबा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना में अदालत से कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को जमानत मिल गयी है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 14, 2025 1:54 AM

अदालत ने 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत देने का लिया फैसला

संवाददाता, कोलकाता

कसबा इलाके में स्थित लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ हुई गैंगरेप की घटना में अदालत से कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को जमानत मिल गयी है. सोमवार को अलीपुर कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई में 20 हजार रुपये के निजी मुचलके पर उन्हें जमानत दे दी. इधर, सोमवार को इस मामले की सुनवाई के दौरान अदालत में सरकारी वकील विभाष चटर्जी ने पिनाकी बनर्जी की जमानत का कड़ा विरोध किया. उन्होंने अदालत में कहा, घटना में सुरक्षा गार्ड की भूमिका शामिल है. उसे सब कुछ पता था. इस कारण अदालत से आवेदन है कि इस आरोपी को जमानत न दें.

इधर, सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी के वकील दिब्येंदु भट्टाचार्य ने जमानत की याचिका दायर करते हुए कहा, घटना में उनके मुवक्किल की कोई सीधी संलिप्तता नहीं थी. जांच में भी इससे जुड़ी जानकारी व सबूत पुलिस को मिले हैं कि सुरक्षा गार्ड की सीधी कोई भूमिका नहीं थी. इसलिए उसे जमानत दी जानी चाहिए. वहीं, सभी पक्षों के बयान को सुनने के बाद अदालत ने कॉलेज के सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी को जमानत देने का निर्देश दिया. घटना के लगभग चार महीने बाद कॉलेज के सुरक्षागार्ड को इस मामले में जमानत मिली है. गौरतलब है कि गत 25 जून को कसबा में लॉ कॉलेज में एक छात्रा के साथ सामूहिक बलात्कार के मामले में पुलिस ने मूल आरोपी मनोजीत मिश्रा व दो अन्य साथियों के साथ कॉलेज के सुरक्षा गार्ड को भी गिरफ्तार किया था. यह भी आरोप है कि पीड़िता को किसी को इस बारे में न बताने की आरोपियों ने धमकी दी थी. सुरक्षागार्ड पर आरोप लगा था कि, घटना वाले दिन लॉ कॉलेज में सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी ड्यूटी पर था. उस पर सब कुछ जानते हुए भी चुप रहने का आरोप लगा था. इतना ही नहीं, सुरक्षा गार्ड पिनाकी बनर्जी वारदात के समय घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी में भी दिखाई दिया था. इसके तुरंत बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है