बांध टूटने से समुद्र का पानी गांवों में घुसा : 40 परिवार बेघर

आम तौर पर ऐसी घटनाएं बरसात के दौरान ऊंचे ज्वार के समय होती हैं, लेकिन इस बार सर्दी की शुरुआत में ही समुद्र का जलस्तर बढ़ने से गांव जलमग्न हो गये.

By GANESH MAHTO | November 11, 2025 1:52 AM

गोबर्धनपुर क्षेत्र में अफरातफरी, जलस्तर बढ़ने से टूटा बांध कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के गोबर्धनपुर क्षेत्र में रविवार देर रात नदी का बांध टूट जाने से समुद्र का पानी कई गांवों में घुस गया. इस घटना से इलाके में अफरातफरी मच गयी और लगभग 40 परिवारों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर शरण लेनी पड़ी. आम तौर पर ऐसी घटनाएं बरसात के दौरान ऊंचे ज्वार के समय होती हैं, लेकिन इस बार सर्दी की शुरुआत में ही समुद्र का जलस्तर बढ़ने से गांव जलमग्न हो गये. स्थानीय निवासियों ने बताया कि लहरें सीधे बांध से टकरा रही थीं और धीरे-धीरे उसका हिस्सा ध्वस्त हो गया. स्थानीय रामपद गुड़िया और जयदेव बेरा ने बताया कि प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने का निर्देश दिया है, क्योंकि अब वहां नया बांध बनाना लगभग असंभव हो गया है. इससे पहले भी बरसात के मौसम में करीब आधा किलोमीटर लंबा बांध टूट गया था, जिसके बाद विधायक समीर कुमार जाना ने रिंग बांध निर्माण का आश्वासन दिया था. हालांकि नया बांध भी समुद्री पानी के दबाव से नहीं टिक सका. वर्तमान में पूरा क्षेत्र जलमग्न है और प्रभावित परिवार प्रशासन से राहत और पुनर्वास की गुहार लगा रहे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अब हम जायें तो जायें कहां और हमें आश्रय कौन देगा? प्रशासन ने स्थिति पर निगरानी रखने और राहत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है