भाजपा सत्ता में आयी तो जादवपुर विवि में सबकुछ साफ कर देंगे : शुभेंदु अधिकारी

विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्रा की मौत पर एक बार फिर चिंता जतायी. हवाई अड्डे पर पत्रकारों के सामने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय को 'नशे का अड्डा' बताते हुए तीखी टिप्पणी की.

By BIJAY KUMAR | September 15, 2025 11:27 PM

कोलकाता.

विपक्षी नेता शुभेंदु अधिकारी ने जादवपुर विश्वविद्यालय में एक छात्रा की मौत पर एक बार फिर चिंता जतायी. हवाई अड्डे पर पत्रकारों के सामने इस घटना पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने जादवपुर विश्वविद्यालय को ””नशे का अड्डा”” बताते हुए तीखी टिप्पणी की. श्री अधिकारी ने कहा, ””जादवपुर विश्वविद्यालय में जिन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया, वे सभी देश विरोधी हैं. ममता बनर्जी उन्हें पालती-पोसती हैं.”” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि ये छात्र चुनावों के दौरान ””””मोदी को वोट नहीं”””” का नारा लगाते हैं और भाजपा को रोकने की कोशिश करते हैं. भाजपा के सत्ता में आने का संकेत देते हुए उन्होंने कहा, ””भाजपा को सत्ता में लाओ, हम सब कुछ साफ कर देंगे.”” जादवपुर की मौजूदा हालात की तुलना पार्थेनियम खरपतवार से करते हुए उन्होंने कहा, “हम जादवपुर में मौजूद सारा पार्थेनियम साफ कर देंगे.””उन्होंने कहा कि यहां शराब, गांजा और हशीश का अड्डा बन गया है. वहां 26 जनवरी और 15 अगस्त मनाने की इजाज़त नहीं है, वंदे मातरम या राष्ट्रगान गाने की इजाजत नहीं है. यहां तक कि रामनवमी या दुर्गापूजा करने की इजाजत नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि जादवपुर के अति-वामपंथी छात्र संगठन भारतीय संविधान जलाते हैं और ””आजाद कश्मीर”” के नारे लगाते हैं. शुभेंदु के अनुसार, ””उनका नाम ””माकू”” है, और ममता बनर्जी का प्रशासन ””सेकू”” है. ””वहां माकू और सेकू का ””संयुक्त उद्यम”” चल रहा है.”” जादवपुर मुद्दे के अलावा शुभेंदु अधिकारी ने पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था की स्थिति के बारे में भी खुलकर बात की. उन्होंने दावा किया कि तृणमूल नेताओं और कार्यकर्ताओं को आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने के बावजूद पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं करती है. पूर्व सैन्य अधिकारियों के धरने पर जाने के बारे में उन्होंने कहा कि भले ही अदालत ने भाजपा पदाधिकारियों को जाने से मना किया था, लेकिन विधायकों के लिए कोई प्रतिबंध नहीं था, इसलिए वह वहां गये. शुभेंदु ने यह भी आरोप लगाया कि जादवपुर परिसर में सीसीटीवी लगाने की अनुमति नहीं है और राज्यपाल और केंद्रीय मंत्रियों पर कई बार वहां हमले हो चुके हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है