अर्थशास्त्री प्रसेनजीत बसु कांग्रेस में हुए शामिल
सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री प्रसेनजीत बसु और उनके कई सहयोगी सोमवार को कोलकाता के राममोहन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित एक समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस में शामिल हो गये.
कोलकाता.
सामाजिक कार्यकर्ता और अर्थशास्त्री प्रसेनजीत बसु और उनके कई सहयोगी सोमवार को कोलकाता के राममोहन लाइब्रेरी हॉल में आयोजित एक समारोह में अखिल भारतीय कांग्रेस में शामिल हो गये. इस समारोह में पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार, सांसद सैयद नासिर हुसैन, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव गुलाम अहमद मीर, अखिल भारतीय कांग्रेस कार्यसमिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य कन्हैया कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की सचिव अंबा प्रसाद, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव आसिफ अली खान और अन्य नेता उपस्थित थे. इसी दिन प्रसेनजीत बसु ने औपचारिक रूप से कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. राममोहन लाइब्रेरी हॉल के बाहर ””वोट चोर-गद्दी छोड़ो”” के समर्थन में एक सामूहिक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया. अपने भाषणों में सभी वक्ताओं ने आज के संकटग्रस्त लोकतंत्र, सांप्रदायिक विभाजन और भ्रष्टाचार पर चिंता व्यक्त की. इस दौरान कांग्रेस समर्थकों की अच्छी-खासी भीड़ जुटी थी.बैठक की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष शुभंकर सरकार ने की. इस अवसर प्रसेनजीत बसु ने कहा कि राहुल गांधी इस समय देश में सामाजिक न्याय के लिए आंदोलन कर रहे हैं. उनके आंदोलन के कारण बड़ी संख्या में लोग संविधान बचाने के लिए आगे आये हैं. बसु ने प्रवासी श्रमिकों पर हो रहे हमलों पर भी चिंता जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
