मदरसा स्कूल समितियों के नामांकन में बवाल
नंदीग्राम में नामांकन प्रक्रिया के दौरान माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी.
कोलकाता. पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के नंदीग्राम और दक्षिण 24 परगना जिले के भांगड़ में सोमवार को मदरसा स्कूल समितियों के लिए नामांकन दाखिल करने के दौरान दो समूहों के बीच झड़प हो गयी. पुलिस ने हस्तक्षेप कर स्थिति को काबू में किया. नंदीग्राम में नामांकन प्रक्रिया के दौरान माकपा और तृणमूल कांग्रेस समर्थकों के बीच भिड़ंत हो गयी. माकपा का आरोप है कि समिति चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने गये उसके कार्यकर्ताओं को तृणमूल समर्थकों ने रोका और उन पर हमला किया. वहीं, तृणमूल ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि उसने केवल बाहरी लोगों को प्रक्रिया में बाधा डालने से रोका. इसी तरह भांगड़ में आइएसएफ और तृणमूल समर्थकों के बीच झड़प हुई. भांगड़ थाने के निकट स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा. झड़प उस समय हुई जब आइएसएफ समर्थक भांगड़ हाई मदरसा स्कूल में नामांकन पत्र लेने पहुंचे थे. घटना के बाद इलाके में तनाव फैल गया. कानून-व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
