ग्रामीण सड़कों की रफ्तार तेज : हुगली में ‘पथश्री-रास्ताश्री’ योजनाओं की समीक्षा
इस बैठक में ब्लॉक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी.
हुगली.राज्य सरकार की ‘पथश्री-रास्ता श्री’ योजना के तहत हुगली जिले में चल रहे विभिन्न ग्रामीण सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक गुरुवार को पोलबा दादपुर ब्लॉक के महानाद ग्राम पंचायत स्थित शीतला प्राइमरी स्कूल प्रांगण में संपन्न हुई. इस बैठक में ब्लॉक क्षेत्र से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गयी. बैठक में जिला परिषद के सभाधिपति रंजन धारा, जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी, एडीएम जिला परिषद अनुज प्रताप सिंह, खाद्य प्रसंस्करण विभाग के प्रिंसिपल सेक्रेटरी ओंकार सिंह मीणा, विधायक तपन दास गुप्ता, विधायक अरिंदम गुंई, विधायक असित मजूमदार, जिला परिषद सचिव मृणाल कांति गुंई, जिला नोडल ऑफिसर पथश्री पार्थ कर्मकार सहित कई अधिकारी मौजूद थे. जिलाधिकारी खुर्शीद अली कादरी ने बताया कि जिले के 770 से अधिक ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण का कार्य चतुर्थ फेज में तेजी से चल रहा है. इन सड़कों की कुल लंबाई 945 किलोमीटर है. पंचायत समिति की 350, जिला परिषद की 125, राज्य योजना की 94 तथा पीएमजीएसवाई व अन्य योजनाओं की 18 सड़कों सहित अब तक लगभग 430 करोड़ रुपये खर्च किये जा चुके हैं. अधिकारियों के अनुसार अंत्योदय दृष्टि से जिले में कुल 2025 ग्रामीण सड़कों की पहचान की गयी है, जिनकी लंबाई लगभग 1,299 किलोमीटर है. पहला फेज में 1,021 रास्तों का कार्य पूरा हो चुका है जिसकी लंबाई 1,299 किलोमीटर है. दूसरे फेज में 639 रास्ते (909 किलोमीटर) एवं तीसरे फेज में 376 रास्ते (390 किलोमीटर) भी पूर्ण किये जा चुके हैं. अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि निर्धारित समयसीमा के भीतर सभी ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर सड़क सुविधा से जोड़ने का लक्ष्य पूरा कर लिया जायेगा. इससे गांवों की कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों में उल्लेखनीय बढ़ोतरी होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
