राजनीति में मतभेद हो सकते हैं, पर सम्मान सर्वोपरि : रचना
सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोलीं चुंचुड़ा की सांसद
सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम में बोलीं चुंचुड़ा की सांसद
हुगली. चुंचुड़ा से सांसद रचना बनर्जी ने स्पष्ट किया कि वह अभिनेता और राजनेता मिथुन चक्रवर्ती के प्रति पूर्ण सम्मान रखती हैं और उनके खिलाफ कोई टिप्पणी नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि राजनीति में विचारधारा संबंधी मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत सम्मान से समझौता नहीं किया जा सकता. यह टिप्पणी उन्होंने हुगली जिले की बांसबेड़िया नगरपालिका अंतर्गत तीन नंबर वार्ड में आयोजित एक सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान की. इस अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया और मेधावी छात्रों, इलाके के बीएलओ-2 कर्मियों और बुजुर्ग नागरिकों को सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में 76 लोगों ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. मुख्य अतिथि के रूप में सांसद रचना बनर्जी उपस्थित रहीं. उनके साथ मंच पर सप्तग्राम के विधायक तपन दासगुप्ता, बांसबेड़िया नगरपालिका के पूर्व चेयरमैन और तीन नंबर वार्ड के पार्षद आदित्य नियोगी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
रचना बनर्जी ने बालागढ़ से विधायक मनोरंजन व्यापारी के संदर्भ में कहा कि उनके मन और दिल में क्या है, वही बेहतर बता पायेंगे. उन्होंने एमएलए कप फुटबाॅल खेल कार्यक्रम को लेकर स्पष्ट किया कि व्यस्त कार्यक्रम के कारण वह चुंचुड़ा विधायक असित मजूमदार द्वारा आयोजित खेल में शामिल नहीं हो पायेंगी, लेकिन अगले वर्ष इसका प्रयास करेंगी.
रचना बनर्जी ने कहा कि वह किसी धर्म विशेष की राजनीति नहीं करती हैं. छठपूजा में ठेकुआ खाने या क्रिसमस में केक खाने से किसी धर्म का संकेत नहीं मिलता. वह सभी धर्मों और समुदायों का समान रूप से सम्मान करती हैं. पार्टी संगठन पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस आगे बढ़ रही है और पार्टी के निर्देशों का सभी को पालन करना होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
