आपदा पीड़ितों के लिए राहत सामग्री संग्रह अभियान

भाजपा के बाद रविवार को वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने भी काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र में उत्तर बंगाल के आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री संग्रह अभियान चलाया

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 13, 2025 1:35 AM

कोलकाता. भाजपा के बाद रविवार को वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने भी काशीपुर-बेलगछिया विधानसभा क्षेत्र में उत्तर बंगाल के आपदा प्रभावित लोगों के लिए राहत सामग्री संग्रह अभियान चलाया. माकपा का दावा है कि हाथ में दानपेटी, टोकरी, बाल्टी और चादर लेकर राहत सामग्री इकट्ठा करने का यह तरीका वामपंथी कार्यकर्ताओं का है. देर से ही सही, भाजपा को यह तरीका अपनाने पर मजबूर होना पड़ा है, लेकिन भाजपा यह कहकर पलटवार कर रही है कि देर से ही सही, माकपा नेताओं के उत्तर बंगाल के लिए सड़कों पर उतरने का श्रेय भाजपा को जाता है. केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने रविवार को अपने निर्वाचन क्षेत्र बालुरघाट में राहत सामग्री संग्रह अभियान चलाया. उत्तर कोलकाता में भाजपा पार्षद सजल घोष के नेतृत्व में रविवार की सुबह से ही धन संग्रहकर्ता सड़कों पर उतरे थे. दक्षिण कोलकाता के कस्बा इलाके में भाजपा नेता केया घोष ने धन संग्रह अभियान का नेतृत्व किया. माकपा नेता सुजन चक्रवर्ती ने कहा कि माकपा पहले से ही धन-संग्रह के लिए सड़कों पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है