राजारहाट : कार में तोड़फोड़, पुलिस बूथ पर भी हमला, सात गिरफ्तार

राजारहाट थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक दुर्घटना के बाद से फरार कार को मंगलवार रात इलाके से जाते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 1:54 AM

दुर्घटना के बाद से फरार कार को इलाके से जाते देख भड़के लोगों ने किया हंगामा

संवाददाता, कोलकाताराजारहाट थाना क्षेत्र में हाल ही में हुई एक दुर्घटना के बाद से फरार कार को मंगलवार रात इलाके से जाते देख लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. भीड़ ने कार को रोक कर उसमें तोड़फोड़ की. नजदीक में मौजूद पुलिस बूथ से स्थिति संभालने पहुंची पुलिसकर्मियों के साथ भी लोगों ने बदसलूकी की. यहां तक कि पुलिस बूथ पर भी हमला किया गया. इस मामले में पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक, राजारहाट चौमाथा के पास मंगलवार की रात कुछ लोगों ने अचानक एक कार को रोका और उसमें तोड़फोड़ करने लगे. इससे इलाके में तनाव फैल गया. कुछ ही दूर पर स्थित पुलिस बूथ से पुलिसकर्मी स्थिति को संभालने के लिए मौके पर पहुंचे. लेकिन आक्रोशित लोगों ने उनकी भी नहीं सुनी और पुलिस बूथ पर ही हमला कर दिया. वहां भी ईंट-पत्थर फेंके गये. अंत में पुलिस ने किसी तरह से स्थिति को संभाला. राजारहाट थाने की पुलिस ने मंगलवार रात इस घटना में शामिल आरोपियों के खिलाफ अभियान चला कर सात लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस के मुताबिक, हंगामा सोमवार की घटना को लेकर शुरू हुई. आरोप है कि उस दिन वही कार एक मोटरसाइकिल को टक्कर मार कर फरार हो गयी थी. मंगलवार की रात जब लोगों ने उसी कार को देखा, तो उसका पीछा करके रोका और फिर उसे निशाना बनाया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. तोड़फोड़ करने व पुलिस बूथ पर हमले के मामले में सात लोगों को दबोचा गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है