पूर्व रेलवे की नयी समय-सारिणी कल से होगी प्रभावी
45 मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ 203 ईएमयू / एमईएमयू/ डेमू/ पैसेंजर ट्रेनों के समय में किया गया संशोधन
45 मेल / एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ 203 ईएमयू / एमईएमयू/ डेमू/ पैसेंजर ट्रेनों के समय में किया गया संशोधन कोलकाता. पूर्व रेलवे द्वारा जारी नयी समय सारिणी एक जनवरी से लागू हो जायेगी. पूर्व रेलवे की 45 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों और 203 ईएमयू / एमईएमयू/ डेमू/ पैसेंजर ट्रेनों के समय में संशोधन किया गया है. पूर्व रेलवे का कहना है कि वर्ष भर पूर्व रेलवे के सभी मंडलों में किये गये रेल लाइनों के रखरखाव के कारण ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है. ऐसे में अपने समय से पहले ट्रेनें गंतव्य स्टेशन पर पहुंच रही हैं. बुनियादी ढांचे और पटरियों के आधुनिकीकरण से यात्रा समय में काफी कमी आयी है. अब जब ट्रेनों की रफ्तार बढ़ी है तो मेल / एक्सप्रेस, यात्री और लोकल ट्रेनों के समय में बड़े बदलावों के साथ-साथ समय में संशोधन किया गया. उपनगरीय खंड के यात्रियों की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए नयी समय-सारिणी में हावड़ा-आरामबाग-हावड़ा ईएमयू लोकल (37359, 37365, 37367, 37369, 37360, 37366) को गोघाट तक, हावड़ा-तारकेश्वर-हावड़ा ईएमयू लोकल (37341, 37354) को गोघाट तक, तारकेश्वर-आरामबाग-तारकेश्वर ईएमयू लोकल (37385, 37396, 37398, 37386) को गोघाट तक, सियालदह-राणाघाट ईएमयू लोकल (31635) को शांतिपुर तक, बीबीडी बाग-बैरकपुर ईएमयू लोकल (30113) को कल्याणी तक और बैरकपुर-सियालदह ईएमयू लोकल (31242) को कल्याणी तक विस्तार किया गया है. बर्दवान-तीनपहाड़ी मेमू (63063, 63064) को साहिबगंज तक विस्तारित किया गया है. इसके साथ ही छह ईएमयू ट्रेनों के फेरे में बढ़ोतरी किया गया है. 33318/33321 हासनाबाद-बारासात-हासनाबाद ईएमयू लोकल सप्ताह में छह दिन के बजाय प्रतिदिन चलेगी. 31223/31242 सियालदह-बैरकपुर-सियालदह ईएमयू लोकल और 30116/30113 बैरकपुर-बीबीडी बाग ईएमयू लोकल दैनिक चलने के बजाय अब सप्ताह में छह दिन ही चलेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
