रेलवे ने फिर की स्पेशल ट्रेनें चलाने की घोषणा, चार हजार अतिरिक्त बर्थ उपलब्ध

पिछले एक सप्ताह से इंडिगो फ्लाइट्स लगातार रद्द हो रही हैं, जिससे शनिवार को भी कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. ऐसी स्थिति में रेलवे ने सहारा दिया.

By AKHILESH KUMAR SINGH | December 7, 2025 1:04 AM

कोलकाता. पिछले एक सप्ताह से इंडिगो फ्लाइट्स लगातार रद्द हो रही हैं, जिससे शनिवार को भी कोलकाता एयरपोर्ट पर यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ी. ऐसी स्थिति में रेलवे ने सहारा दिया. पूर्व रेलवे ने हावड़ा और सियालदह से नयी दिल्ली और मुंबई के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रही है. हावड़ा-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन 03009 आठ दिसंबर को रात 11 बजे हावड़ा से रवाना होगी और तीसरे दिन सुबह 4:30 बजे नयी दिल्ली पहुंचेगी. वापसी में 03010 ट्रेन 10 दिसंबर को नयी दिल्ली से सुबह 7:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 1:30 बजे हावड़ा पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों तरफ पूर्व रेलवे के इलाके में बर्दवान, खन्ना, दुर्गापुर, आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और एसी श्रेणी की बोगियां होंगी. सियालदह-लोकमान्य तिलक स्पेशल 03127 आठ दिसंबर को रात 11:10 बजे सियालदह से रवाना होगी और तीसरे दिन 3:30 बजे मुंबई पहुंचेगी. वापसी में 03128 ट्रेन 11 दिसंबर को लोकमान्य तिलक से सुबह 6:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 7:30 बजे सियालदह पहुंचेगी. ट्रेन रास्ते में दोनों तरफ से ईस्टर्न रेलवे के इलाके में नैहाटी, बंडेल, बर्दवान, दुर्गापुर और आसनसोल स्टेशनों पर रुकेगी.

ट्रेन में जनरल सेकेंड क्लास, स्लीपर क्लास और एसी श्रेणी की बोगियां उपलब्ध होंगी. बुकिंग पीआरएस या काउंटर पर उपलब्ध है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है