पूर्व रेलवे ने आयोजित की अखिल भारतीय रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप
यह प्रतियोगिता 22 अक्तूबर से शुरू होकर सात नवंबर तक चली.
फाइनल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मध्य रेलवे को 1-0 से दी मात
कोलकाता. रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के तत्वावधान में पूर्व रेलवे खेल संघ (इआरएसए) द्वारा 80वीं अखिल भारतीय रेलवे फुटबॉल चैंपियनशिप का सफल आयोजन किया गया. यह प्रतियोगिता 22 अक्तूबर से शुरू होकर सात नवंबर तक चली. मैच भारतीय खेल प्राधिकरण (एसएआइ), सॉल्टलेक; आरपीएफ ग्राउंड, लिलुआ और रवींद्र सरोबर स्टेडियम, कोलकाता में खेले गये. फाइनल मुकाबला रवींद्र सरोवर स्टेडियम में आयोजित किया गया.
समापन समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व रेलवे के अपर महाप्रबंधक शीलेंद्र प्रताप सिंह थे. रोमांचक फाइनल मैच के बाद सिंह ने विजेता टीमों को ट्रॉफी और पदक प्रदान किये. उनके साथ पूर्व रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता देवेंद्र कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे. फाइनल में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने मध्य रेलवे को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. निर्णायक गोल नीतीश यादव ने किया, जिन्हें मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे ने द्वितीय उपविजेता का स्थान हासिल किया. इस चैंपियनशिप में देशभर से कुल 12 टीमों ने भाग लिया. राष्ट्रीय स्तर की इस प्रतियोगिता में लगभग 250 खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट कौशल और खेल भावना का प्रदर्शन किया. शीलेंद्र प्रताप सिंह ने विजेता और उपविजेता टीमों को बधाई देते हुए कहा कि यह आयोजन भारतीय रेलवे की समृद्ध खेल संस्कृति और प्रतिभा संवर्धन के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है. उन्होंने इस प्रतिष्ठित आयोजन की सफलता के लिए पूर्व रेलवे खेल संघ के प्रयासों की सराहना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
