30 को राज्य के दौरे पर आयेंगी राष्ट्रपति

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रही हैं. 30-31 जुलाई को राष्ट्रपति राज्य के कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 26, 2025 1:45 AM

एम्स कल्याणी के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल, दो दिन रहेंगी

संवाददाता, कोलकाताराष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल आ रही हैं. 30-31 जुलाई को राष्ट्रपति राज्य के कई महत्वपूर्ण स्थानों का दौरा करेंगी. बताया गया है कि राष्ट्रपति 30 जुलाई को भारतीय वायुसेना के विशेष विमान से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरेंगी. वहां से वह हवाई मार्ग से कल्याणी स्थित बीएसएफ हेलीपैड पहुंचेंगी और इसके बाद, वह कल्याणी एम्स के प्रथम दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी.

इसके बाद राष्ट्रपति वायुसेना के एमआइ-17 हेलीकॉप्टर से महानगर आयेंगी. फिर सड़क मार्ग से दक्षिणेश्वर काली मंदिर जायेंगी. वह दक्षिणेश्वर काली मंदिर में पूजा और संध्या आरती में शामिल होंगी. इसके बाद राष्ट्रपति राजभवन आयेंगी. राजभवन में ही रात गुजारेंगी. जानकारी के अनुसार 31 जुलाई की सुबह राष्ट्रपति महानगर में कुछ महत्वपूर्ण बैठकों में शामिल होंगी और उक्त कार्यक्रम के बाद विशेष विमान से दिल्ली के लिए रवाना हो जायेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है