पुलिसकर्मी पर लगा महिला से दुष्कर्म करने का आरोप

पीड़िता की शिकायत है कि गत 10 अगस्त 2018 को वह अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने गयी थीं, उस समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने उनकी लिखित शिकायत ली.

By GANESH MAHTO | November 27, 2025 1:28 AM

बैरकपुर. एक पुलिसकर्मी पर एक विवाहित महिला को ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है. पीड़िता की शिकायत के आधार पर बरानगर थाने में पुलिस अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. घटना 2018 की है, जब पुलिस अधिकारी बरानगर थाने में तैनात थे. वर्तमान में पुरुलिया पुलिस लाइन में उनकी पोस्टिंग है. पीड़िता की शिकायत है कि गत 10 अगस्त 2018 को वह अपने पति के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने थाने गयी थीं, उस समय ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने उनकी लिखित शिकायत ली. फिर जांच के नाम पर महिला को बार-बार फोन करने लगे और कई बार उसके घर भी गये.

आरोप है कि एक दिन पुलिस अधिकारी ने महिला के घर जाकर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर महिला को पिलाया. वह बेहोश हो गयी. होश में आने पर पीड़िता ने खुद को निर्वस्त्र पाया. आरोप है कि उक्त पुलिस अधिकारी ने धमका कर उससे कई बार दुष्कर्म किया. आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल करने की भी धमकी दी. गर्भवती होने पर उसे जबरन गर्भपात भी कराया. उसके पति को ड्रग केस में फंसाने और नाबालिग बेटी का अपहरण की भी धमकी दी गयी. हालांकि पुरुलिया में मीडिया के एक वर्ग से बात करते हुए आरोपी पुलिस अधिकारी ने सभी आरोपों को खारिज किया है. उनका कहना है कि उनके खिलाफ साजिश की जा रही है. उन्होंने बरानगर बहुत पहले ही छोड़ दिया था. उन्हें पता नहीं अब ऐसे आरोप क्यों लगाये जा रहे हैं. इधर, शिकायत के बाद जांच में जुटी पुलिस का कहना है कि शिकायत दर्ज की गयी है, सभी आरोपों की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है