नौशाद समेत सभी आइएसएफ कार्यकर्ताओं को मिली जमानत

गुरुवार को विधायक के साथ सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को बैंकशाल कोर्ट में सीजेएम जज अतनु मंडल की अदालत में पेश किया गया. अदालत में सुनवाई के दौरान आइएसएफ की ओर से वकील यासीन रहमान ने सभी की रिहाई के लिए जमानत का आवेदन किया. अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 500 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.

By BIJAY KUMAR | August 21, 2025 10:20 PM

कोलकाता.

केंद्र सरकार द्वारा लागू किये गये वक्फ विधेयक के विरोध में बुधवार को धर्मतला के डोरिना क्रॉसिंग पर बिना पुलिस की इजाजत के प्रदर्शन करने व पुलिस को काम में बाधा देने के आरोप में कोलकाता पुलिस ने इंडियन सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के विधायक नौशाद सिद्दिकी समेत 95 आइएसएफ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया था. इनमें 85 आइएसएफ कार्यकर्ताओं को हेयर स्ट्रीट थाने की पुलिस व 10 कार्यकर्ताओं को बहूबाजार थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया था. गुरुवार को विधायक के साथ सभी गिरफ्तार कार्यकर्ताओं को बैंकशाल कोर्ट में सीजेएम जज अतनु मंडल की अदालत में पेश किया गया. अदालत में सुनवाई के दौरान आइएसएफ की ओर से वकील यासीन रहमान ने सभी की रिहाई के लिए जमानत का आवेदन किया. अदालत ने गिरफ्तार आरोपियों को 500 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी. इधर, बहूबाजार थाने की पुलिस के हाथों गिरफ्तार 10 आइएसएफ कार्यकर्ता व समर्थक को बैंकशाल अदालत में पेश किया गया. अदालत ने गिरफ्तार सभी 10 आइएसएफ समर्थक व कार्यकर्ताओं को दो हजार रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दे दी.

विधायक व कार्यकर्ताओं की रिहाई के लिए आइएसएफ का प्रदर्शन

कोलकाता. इंडिया सेकुलर फ्रंट (आइएसएफ) के कार्यकर्ताओं ने राज्य के कई हिस्सों में गुरुवार को विरोध प्रदर्शन किया और पार्टी के एकमात्र विधायक नौशाद सिद्दिकी व कई अन्य लोगों की रिहाई की मांग की. नौशाद सिद्दिकी को एक दिन पहले प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिया गया था और बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.

बैंकशाल अदालत के सामने विरोध प्रदर्शन किया गया, जहां बाद में आइएसएफ विधायक को पेश किया गया. पार्टी समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाये. आइएसएफ कार्यकर्ताओं ने नौशाद सिद्दिकी और पार्टी के कई कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी के विरोध में उत्तर 24 परगना के हाड़ोवा में टायर जलाये. पुलिस ने आइएसएफ समर्थकों को परिसर में प्रवेश करने से रोकने के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था की और अदालत के बाहर बैरिकेड लगा दिये.

पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शनकारियों से क्षेत्र में यातायात जाम खुलवाने में प्रशासन की मदद करने का भी आग्रह किया. आइएसएफ के एक नेता ने कहा : वक्फ संशोधन अधिनियम और भाजपा शासित राज्यों में बंगाली प्रवासी मजदूरों के उत्पीड़न के खिलाफ शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करने पर हमारे नेता सहित पार्टी के कई कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है. अगर उन्हें रिहा नहीं किया गया, तो हम अपना विरोध तेज करेंगे. दक्षिण 24 परगना के भांगड़ निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले नौशाद सिद्दिकी और कई अन्य लोगों को वक्फ (संशोधन) अधिनियम और बांग्ला भाषी प्रवासियों के कथित उत्पीड़न और मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बुधवार के प्रदर्शन के दौरान सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. मध्य कोलकाता में प्रदर्शन के दौरान आइएसएफ कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प भी हुई .

मध्य कोलकाता की पुलिस उपायुक्त इंदिरा मुखर्जी ने बुधवार को कहा था : यातायात की आवाजाही सुचारू करने के वास्ते हमें नाकाबंदी हटाने के लिए न्यूनतम बल का प्रयोग करना पड़ा. किसी के घायल होने की कोई खबर नहीं है.

गौरतलब है कि वक्फ संशोधन अधिनियम और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित राज्यों में पश्चिम बंगाल के प्रवासी श्रमिकों के कथित उत्पीड़न के विरोध में बुधवार को कोलकाता में आइएसएफ की ओर से किये गये प्रदर्शन के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच झड़प हो गयी. नौशाद सिद्दिकी ने दावा किया था कि पुलिस ने मध्य कोलकाता के एस्प्लेनेड क्षेत्र में शांतिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है