बाइक स्टंट करनेवालों को पुलिस ने दी सीख

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कल्याणी एक्सप्रेसवे पर बाइक स्टंट करते कई युवक देखे जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 14, 2025 1:11 AM

बैरकपुर. बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में कल्याणी एक्सप्रेसवे पर बाइक स्टंट करते कई युवक देखे जा रहे हैं, जिसके फलस्वरूप आये दिन दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है. इसे देखते हुए बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट के ट्रैफिक विभाग ने बाइक स्टंट करनेवालों को सीख दी है. ट्रैफिक पुलिस ने फ़ेसबुक, यूट्यूब और इंस्टाग्राम की रील्स स्क्रॉल की भयावह वीडियो बनाने वाले कई युवाओं के माता-पिता को बुलाकर उन्हें पिछली दुर्घटनाओं के वीडियो और उनके बाइक स्टंट के खतरों के बारे में बताया. इसे देखने के बाद उन्हें पछतावा हुआ.

इस अभियान के तहत सोमवार को जागरूकता फैलाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने कल्याणी एक्सप्रेसवे के महत्वपूर्ण चौराहों पर पर्चे बांटे. साथ ही पुलिस ने समझाया कि भविष्य में वे ‘सेफ ड्राइव, सेव लाइफ’ के प्रचार के लिए वीडियो बनाकर अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है