अपराध पर अंकुश लगाने को तत्पर बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट : सीपी

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को पुलिस अधिकारी तत्पर हैं.

By SUBODH KUMAR SINGH | March 21, 2025 1:32 AM

प्रतिनिधि, बैरकपुर.

बैरकपुर पुलिस कमिश्नरेट इलाके में बढ़ते अपराध और अपराधियों पर नकेल कसने को पुलिस अधिकारी तत्पर हैं. बैरकपुर के नये सीपी अजय कुमार ठाकुर ने इसे लेकर कई विशेष पहल की है. मीडिया कर्मियों संग जनरल मीटिंग में सीपी ने कहा कि बैरकपुर में बढ़ते अपराध को कम करने के लिए पूरी तत्परता से पुलिस काम कर रही है. उन्होंने हाल ही में वासुदेवपुर समेत कई जगहों पर हुई दुर्घटनाओं को लेकर कहा कि सड़क दुर्घटनाओं को लेकर कल्याणी एक्सप्रेसवे समेत अन्य हाइवे पर विशेष पहल की जा रही है. रोशनी बढ़ाने के साथ ही सीसीटीवी से लेकर तमाम साइन बोर्ड लगाये गये है. कुछ जगहों पर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ भी बात हुई है. कुछ जगहों पर वाहनों के स्पीड मापने के लिए कैमरे लगाये गये है, ताकि चालकों के अनियंत्रित रफ्तार पर लगाम लगायी जा सके. उन्होंने भाटपाड़ा के प्रसंग पर कहा कि बैरकपुर के चेहरे के रूप में है भाटपाड़ा और इसकी स्थिति बदलने को लेकर पुलिस पूरी तरह से तत्पर है. पहले से काफी बेहतर हुआ है.

उन्होंने साइबर क्राइम को लेकर कहा कि साइबर प्रहरी भी शुरू किया गया है, जो साइबर से लोगों को जागरूक करने के साथ ही साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए काम किया जा रहा है. साइबर बंधू प्रोजेक्ट के तहत भी काम किया जा रहा है. इसके अलावा थाने स्तर पर होनेवाले पुलिस मीटिंग में वरिष्ठ अधिकारियों को किसी मामले में ग्राउंड लेबल तक जाकर जांच पड़ताल करने को भी कहा गया है. पीड़ित से मिलकर भी इस पर जानकारी हासिल करने को कहा गया है, ताकि पुलिस का जनसंपर्क भी बेहतर रहे.

हाजीनगर में कुछ जगहों पर कैमरे खराब के प्रसंग पर सीपी ने कहा कि ऐसा नहीं है, बल्कि हर जगह ही अधिक संख्या में नये सिरे से कैमरे लगाये गये हैं. अभी कैमरे पर और अधिक जोर दिया जा रहा है, ताकि किसी भी वारदात में अपराधियों की पहचान कर दबोचा जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है