राज्य सरकार के कर्मियों को 24-25 तक वेतन

राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के वेतन व पेंशन को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. मंगलवार को राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि चूंकि राज्य सरकार के कार्यालय 26 सितंबर से सात अक्तूबर तक बंद रहेंगे, इसलिए सितंबर माह के लिए वेतन, मजदूरी, वजीफा, पेंशन और वित्तीय सहायता का वितरण करने का निर्णय लिया गया है.

By BIJAY KUMAR | September 16, 2025 11:17 PM

कोलकाता.

राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के वेतन व पेंशन को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा की है. मंगलवार को राज्य के वित्त विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि चूंकि राज्य सरकार के कार्यालय 26 सितंबर से सात अक्तूबर तक बंद रहेंगे, इसलिए सितंबर माह के लिए वेतन, मजदूरी, वजीफा, पेंशन और वित्तीय सहायता का वितरण करने का निर्णय लिया गया है. बताया गया है कि सितंबर, 2025 माह के लिए अनुदान सहायता वेतन, मजदूरी, पारिश्रमिक, वजीफा, मानदेय सहित वेतन का भुगतान क्रमशः 24 और 25 सितंबर को किया जायेगा. सितंबर की पेंशन एक अक्तूबर को मिलेगी. इसके साथ ही जय बांग्ला, लक्ष्मी भंडार आदि जैसी योजनाओं के अंतर्गत सितंबर, 2025 माह के लिए वित्तीय सहायता एक अक्तूबर को प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) द्वारा लाभार्थियों के बैंक खाते में जमा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है