सियालदह मंडल के घुटियारी शरीफ स्टेशन पर यात्रियों ने किया प्रदर्शन
सप्ताह के पहले दिन सियालदह मंडल के दक्षिण शाखा में यात्रियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.
संवाददाता, कोलकाता.
सप्ताह के पहले दिन सियालदह मंडल के दक्षिण शाखा में यात्रियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी सोमवार सुबह घुटियारी शरीफ स्टेशन पर रेल लाइन पर बैठ गये. एक घंटे तक प्रदर्शनकारी लाइन पर बैठे रहे. घटना की जानकारी मिलते ही रेल अधिकारी मौके पर पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बात कर उनकी बातों को सुना. सप्ताह के पहले दिन रेल नाकाबंदी से आम यात्रियों की काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. सुबह नौ बजे कैनिंग से सियालदह जाने वाली लोकल ट्रेन को यात्रियों ने रोक दिया. ऐसे में रेलमार्ग अवरुद्ध हो गया. कार्यालय जाने के समय रेल अवरोध होने से स्टेशनों पर यात्रियों की भीड़ बढ़ती गयी.
रेलवे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों से मुलाकात की. वह उन्हें विभिन्न तरीकों से समझाने की कोशिश करते रहे. अंतत: अधिकारियों के आश्वासन के बाद प्रदर्शनकारी रेल पटरियों से हट गये. हालांकि यात्रियों की मांग है कि अगर हमारी मांगें नहीं मानी गयीं तो आनेवाले दिनों में बड़े स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. हालांकि प्रदर्शनकारियों की मांग थोड़ी अजीब है, दरअसल, प्रदर्शनकारी यात्रियों का कहना है कि नयी लोकल बोगियां उन्हें पसंद नहीं आ रही हैं.
उनकी मुख्य समस्या नये रेल डिब्बों से संबंधित है. उनका कहना है कि वर्तमान रेल गाड़ियों की संरचना पहले जैसी नहीं है. यात्रियों के एक वर्ग ने शिकायत की है कि नये रेलवे कोचों में महिलाओं के डिब्बे में जनरेटर के लिए जगह बनायी गयी है. इससे महिलाओं के कमरे में जगह कम हो गयी है. उसमें बदलाव की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
