तृणमूल कार्यालय में कार्यकर्ता की पिटाई, चार लोग गिरफ्तार
प्रिंस यादव पर हथियारबंद समूह का हमला, क्षेत्र में तनाव
प्रिंस यादव पर हथियारबंद समूह का हमला, क्षेत्र में तनाव
बैरकपुर. नैहाटी के गौरीपुर में तृणमूल कांग्रेस के पार्टी कार्यालय के भीतर ही एक कार्यकर्ता की बेरहमी से पिटाई किये जाने की घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया है. घायल कार्यकर्ता का नाम प्रिंस यादव बताया जा रहा है, जो हाजीनगर का निवासी है. घटना के बाद पुलिस ने इलाके में पिकेट तैनात कर दी है और इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार प्रिंस यादव नैहाटी में बड़ो मां को पूजा देने के बाद बाइक से लौट रहा था. आरोप है कि तभी 10-12 लोगों के एक समूह ने उसे गौरीपुर में तृणमूल पार्टी कार्यालय के सामने रोका और दफ्तर के अंदर ले जाकर उसकी जमकर पिटाई की. हमलावरों के हाथ में हथियार भी होने का आरोप लगाया गया है. हमले में प्रिंस गंभीर रूप से घायल हुआ और उसका सिर फट गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे कल्याणी के जेएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना से गुस्साये स्थानीय लोगों ने सड़क जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत यातायात बहाल कर दिया. साथ ही लोगों ने हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है. नैहाटी नगरपालिका के चेयरमैन अशोक चटर्जी ने कहा कि यह पार्टी से जुड़ा मामला नहीं है. यदि किसी प्रकार का आंतरिक विवाद है, तो पार्टी इसकी जांच कर आवश्यक कार्रवाई करेगी. नैहाटी के तृणमूल विधायक सनत दे ने भी घटना से पार्टी का संबंध न होने की बात दोहराई.
उन्होंने कहा, “प्रिंस की पहले भी पिटाई की गयी थी और अब फिर हमला हुआ है. पार्टी कार्यालय में घुसकर मारपीट करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.”
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
