महिलाओं को रात में बाहर न निकलने की सलाह का विरोध

दुर्गापुर स्थित आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महिलाओं को रात में बाहर न निकलने की सलाह देने पर चिकित्सक समुदाय में गुस्सा फैल गया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 14, 2025 1:56 AM

संवाददाता, कोलकाता

दुर्गापुर स्थित आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा महिलाओं को रात में बाहर न निकलने की सलाह देने पर चिकित्सक समुदाय में गुस्सा फैल गया है. एसोसिएशन ऑफ हेल्थ सर्विस डॉक्टर्स ने इस बयान की कड़ी निंदा की है और मुख्यमंत्री से इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है.

संगठन के महासचिव प्रोफेसर डॉ उत्पल बनर्जी ने प्रेस रिलीज में कहा कि हाल के दिनों में राज्य में शैक्षणिक संस्थानों में महिलाओं पर जघन्य यौन उत्पीड़न की घटनाओं में वृद्धि हुई है. 2024 में हुए आरजी कर मेडिकल कॉलेज कांड के जख्म भी अभी ठीक से भरे नहीं हैं.

वहीं कसबा लॉ कॉलेज और दुर्गापुर आइक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज की छात्राओं के साथ बर्बरता सामने आयी है. डॉ बनर्जी ने कहा कि ऐसे समय में जब राज्य की प्रतिष्ठा निम्नतम स्तर पर है और दोषियों की गिरफ्तारी व कड़ी सजा सुनिश्चित नहीं की गयी, महिलाओं को रात में बाहर न निकलने की सलाह देना भेदभावपूर्ण और शर्मनाक है.

उनका कहना है कि यह प्रशासनिक बयान कानून-व्यवस्था की गिरावट को और बढ़ाता है. चिकित्सक संघ ने मांग की है कि मुख्यमंत्री तुरंत अपना बयान वापस लें और राज्य में हो रही अराजकता और अपराध पर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है