विपक्ष के पास सीएम की निंदा के अलावा कोई मुद्दा नहीं : स्नेहाशीष

अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे देखते हुए अभी से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी तैयारी भी शुरू कर दी है

By SUBODH KUMAR SINGH | March 24, 2025 4:52 AM

कोलकाता. अगले वर्ष राज्य में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे देखते हुए अभी से सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भी तैयारी भी शुरू कर दी है. रविवार को गांगुली बागान स्थित टाउन हाॅल में एक जनसभा तृणमूल समर्थित एक क्लब की ओर से आयोजित की गयी.

इसमें राज्य के परिवहन मंत्री स्नेहाशीष चक्रवर्ती, पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो समेत अन्य नेता मौजूद रहे. सभा में परिवहन मंत्री ने कहा कि विपक्षी दलों के पास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनके नेतृत्व वाली तृणमूल सरकार की निंदा करने के अलावा और कोई मुद्दा नहीं है. राज्य की जनता मौजूदा सरकार के विकास कार्यों को जानती है और उन्हें गुमराह नहीं किया जा सकता. पूर्व सांसद बाबुल सुप्रियो ने पार्टी कार्यकर्ताओं से अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जनसंपर्क अभियान और तेज करने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है