बंगाल में एसआइआर होने पर एक करोड़ से अधिक नाम कट जायेंगे : शुभेंदु

राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) लागू होने पर मतदाता सूची से एक करोड़ से अधिक नाम कट जायेंगे.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 10, 2025 1:49 AM

कोलकाता. राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) लागू होने पर मतदाता सूची से एक करोड़ से अधिक नाम कट जायेंगे. इससे पहले राज्य में 2002 में एसआइआर हुआ था और उस समय 26 लाख मतदाताओं के नाम सूची से हटाये गये थे. वर्तमान समय में राज्य में एक करोड़ फर्जी वोटर हैं और उनके नाम वोटर लिस्ट से हटाये जाने चाहिए. अधिकारी ने कहा कि बिहार की तरह पश्चिम बंगाल में भी एसआइआर लागू होगा. इसे कोई रोक नहीं सकता. भाजपा नेता ने कहा कि पश्चिम बंगाल में लगभग एक करोड़ रोहिंग्या प्रवासी, बांग्लादेशी मुस्लिम मतदाता, मृत मतदाता, डुप्लीकेट एंट्री और फर्जी मतदाता हैं. चुनाव आयोग को मतदाता सूची की विश्वसनीयता सुनिश्चित करने के लिए इन नामों को हटाना चाहिए. गौरतलब है कि बिहार के बाद पश्चिम बंगाल में भी एसआइआर लागू करने की तैयारी शुरू हो चुकी है. यहां अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले चुनाव आयोग ने सभी राजनीतिक दलों से बीएलओ की लिस्ट मांगी है, ताकि वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण की प्रक्रिया शुरू की जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है