कोलकाता के व्यवसायी से 7.74 लाख रुपये ठगने के आरोप में हरियाणा से एक को किया गिरफ्तार

ऑनलाइन व्यवसाय के नाम पर पूरे देश में व्यवसायियों को ठगने के आरोप में एक आरोपी को लालबाजार की टीम ने गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 17, 2025 2:20 AM

भवानीपुर थानाक्षेत्र की घटना

संवाददाता, कोलकाताऑनलाइन व्यवसाय के नाम पर पूरे देश में व्यवसायियों को ठगने के आरोप में एक आरोपी को लालबाजार की टीम ने गिरफ्तार किया है. घटना भवानीपुर थानांतर्गत शरत बोस रोड इलाके की है. गिरफ्तार आरोपी का नाम मनोज अग्रवाल बताया गया है. पुलिस ने उसे हरियाणा के होटल से पकड़ा है. उसके पास से कई मोबाइल फोन, एटीएम कार्ड व सोने के आभूषण जब्त किये गये हैं. गुरुवार को आरोपी को कोलकाता लाकर उसे अलीपुर कोर्ट में पेश करने पर पुलिस हिरासत में भेज दिया गया.

क्या है मामला

पुलिस सूत्र बताते हैं कि आरोपी ने शरत बोस रोड स्थित एक मोबाइल दुकानदार को कम दाम में आइफोन उपलब्ध कराने का झांसा दिया. भरोसा दिला कर उसने व्यापारी से एक कंपनी के बैंक खाते में 7.74 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवाये और उसका स्क्रीनशॉट भी मंगवाया. इसके बाद दुकानदार से मोबाइल फोन की डिलीवरी एक डिलीवरी कंपनी के एजेंट के जरिये ली और फिर उन फोन को मध्यमग्राम के एक दुकानदार को 5.50 लाख में बेच दिया. इस बीच, शरत बोस रोड के दुकानदार ने आरोपी से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका मोबाइल नंबर बंद पाया. इसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने भवानीपुर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी.

पुलिस ने त्वरित जांच शुरू कर हरियाणा से आरोपी को पकड़ा: भवानीपुर थाना ने जांच शुरू कर ओसी बोधिसत्व प्रमाणिक के नेतृत्व में साउथ डिविजन मॉनिटरिंग सेल के संयुक्त प्रयास से तत्काल जांच शुरू की गयी. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, यूपीआइ ट्रांजैक्शन डिटेल्स और देशभर में फैले डिजिटल सुरागों की मदद से जांच को आगे बढ़ाया. लगातार तकनीकी निगरानी व लोकेशन ट्रैकिंग के बाद, आखिरकार गत 13 अक्तूबर को आरोपी को हरियाणा के एक होटल से गिरफ्तार किया गया. प्राथमिक जांच से पता चला है कि आरोपी एक लोन वुल्फ यानी अकेला ही देशभर में घूम-घूमकर व्यापारियों को निशाना बनाता था. वह अक्सर अपना नाम, नंबर और लोकेशन बदलकर खुद को अलग-अलग कंपनी का प्रतिनिधि बताता और इसी तरीके से ठगी करता था. आरोपी से पूछताछ कर ठगी की राशि उससे बरामद करने की कोशिश की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है