अब कमरहट्टी की प्रवर्तक जूट मिल हुई बंद
उत्तर 24 परगना के बैरकपुर शिल्पांचल की एक और जूट मिल बंद हो गयी. मंगलवार सुबह कमरहट्टी की प्रवर्तक जूट मिल में काम पर गये श्रमिकों ने गेट पर अस्थायी सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा देखा.
एक हजार श्रमिक बेरोजगार
नाराज मजदूरों ने किया प्रदर्शन
संवाददाता, बैरकपुर उत्तर 24 परगना के बैरकपुर शिल्पांचल की एक और जूट मिल बंद हो गयी. मंगलवार सुबह कमरहट्टी की प्रवर्तक जूट मिल में काम पर गये श्रमिकों ने गेट पर अस्थायी सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा देखा. इसके बाद श्रमिक भड़क गये. उन्होंने मालिक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. खबर पाकर बेलघरिया थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस से उनकी बहस हो गयी. कुछ देर बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया. मिल बंद होने से स्थायी और अस्थायी मिलाकर करीब एक हजार से अधिक श्रमिक बेरोजगार हो गये. सुबह काम पर गये श्रमिकों ने मिल के गेट पर अस्थायी सस्पेंशन ऑफ वर्क का नोटिस लगा देखा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
