कुख्यात बदमाश तीन साल बाद फिर गिरफ्तार

प्त सूचना के आधार पर देर रात उसे इलाके में घूमते देख पुलिस ने संदेह कर पकड़ कर उससे पूछताछ की

By SANDIP TIWARI | August 28, 2025 12:42 AM

कोलकाता. दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग इलाके के एक कुख्यात बदमाश को तीन साल बाद फिर गिरफ्तार किया गया है. मंगलवार रात उसे रिवॉल्वर और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. उसका नाम मोहम्मद सलीम मुल्ला उर्फ बुलेट है. उसका घर कैनिंग के आमतला इलाके में है. गुप्त सूचना के आधार पर देर रात उसे इलाके में घूमते देख पुलिस ने संदेह कर पकड़ कर उससे पूछताछ की और उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से एक बंदूक और कारतूस बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. मालूम हो कि लगभग तीन साल पहले मोहम्मद सलीम मुल्ला का नाम सुर्खियों में आया था, जब हत्या की सुपारी लेने के लिए विजिटिंग कार्ड छपवाने के मामले में उसे गिरफ्तार किया गया था. उसने दक्षिण 24 परगना में कई जगहों पर एक विज्ञापन रूपी पोस्टर छपवाया था, उस पर लिखा था, “हॉफ और फूल मर्डर ” होता है और उसका मोबाइल नंबर भी दिया गया था.

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर किया था. इसके बाद काफी समय जेल में रहने के बाद फिलहाल जमानत पर बाहर आया था और फिर अब गिरफ्तार किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है