उत्तर बंगाल: हुगली के छह पर्यटक फंसे

बैद्यवाटी नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड से उत्तर बंगाल घूमने गये दो परिवारों के छह पर्यटक प्राकृतिक आपदा के कारण वहां फंस गये हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 7, 2025 1:52 AM

हुगली. बैद्यवाटी नगरपालिका के 16 नंबर वार्ड से उत्तर बंगाल घूमने गये दो परिवारों के छह पर्यटक प्राकृतिक आपदा के कारण वहां फंस गये हैं. पहले परिवार के सदस्य हैं जयंत बंद्योपाध्याय, उनकी पत्नी रेशमी बंद्योपाध्याय और पुत्र रोहित बंद्योपाध्याय. दूसरे परिवार में हैं स्नेहाशीष नियोगी, उनकी पत्नी संगीता नियोगी और पुत्री. विधायक अरिंदम गुईन और चेयरमैन पिंटू महतो ने दोनों परिवारों की खोज खबर ली और हर संभव सहायता का भरोसा दिया. जानकारी के अनुसार, दोनों परिवार एक अक्तूबर को बंडेल से तिस्ता-तोर्सा एक्सप्रेस से दो अक्तूबर को न्यू माल स्टेशन पहुंचे. वहां से वे दावापानी होते हुए पांच अक्तूबर की शाम कागे पहुंचे. उसी रात क्षेत्र में तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरी. रात 10 बजे के बाद बारिश विकराल रूप ले ली और ऋषिखोला नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है