नीमतला घाट : कार लुढ़क कर नदी में समायी, तीन लोग जख्मी
उत्तर कोलकाता के नीमतला घाट स्थित भूतनाथ मंदिर के निकट गुरुवार सुबह चार बजे के करीब एक कार गंगा नदी में समा गयी.
भूतनाथ मंदिर में पूजा अर्चना में व्यस्त था परिवार
विसर्जन घाट के पास सुबह चार बजे हुई घटना
संवाददाता, कोलकाताउत्तर कोलकाता के नीमतला घाट स्थित भूतनाथ मंदिर के निकट गुरुवार सुबह चार बजे के करीब एक कार गंगा नदी में समा गयी. बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हुए हैं. इनके नाम रौशनीरा खातून (42), तारक सरकार (42) और सुमिता सरकार (35) बताये गये हैं. रौशनीरा हावड़ा के उलबेरिया की रहनेवाली हैं, वहीं तारक व सुमिता पति-पत्नी हैं. दोनों नीमतला घाट इलाके में ही रहते हैं. तीनों को तुरंत कोलकाता मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छोड़ दिया गया. कार गंगा में कैसे समा गयी, इसे लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है. खबर पाकर नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी.कैसे हुई घटना:
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, गुरुवार सुबह अमित अग्रवाल अपने पिता सतीश अग्रवाल की कार लेकर परिवार के साथ नीमतला घाट के निकट भूतनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने आये. वह अपनी सफेद रंग की कार को मंदिर के पास स्थित विसर्जन घाट पर नदी किनारे पार्क कर पूजा-अर्चना करने चले गये. अचानक कार पीछे लुढ़कने लगी. जबतक आसपास के लोग कुछ समझ सकते, इसी बीच देखते ही देखते कार गंगा नदी में समाने लगी. बताया जा रहा है कि इस बीच गंगा घाट किनारे प्लास्टिक बिछा कर सो रहे तीन लोग कार की चपेट में आने से घायल हो गये. कार लोगों की नजरों के सामने पानी में समा गयी. कार जब गंगाघाट से लुढ़कते हुए गंगा नदी की तरफ जा रही थी, उस समय कार के भीतर कोई मौजूद नहीं था. इसके कारण बड़ी दुर्घटना टल गयी.फ्लोटिंग क्रेन की मदद से काफी मशक्कत के बाद कार को हुगली नदी से निकाला गया
खबर पाकर नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस को लोगों ने बताया कि उन्होंने कार को पीछे की ओर लुढ़कते हुए गंगा नदी में डूबते देखा तो चीखने-चिल्लाने लगे. इसी बीच पुलिस के साथ डिजास्टर मैनेजमेंट ग्रुप (डीएमजी) की टीम वहां आकर कार को पानी में तलाश कर उसे रस्सियों से बांध दिया, जिससे कार और ज्यादा गहरायी में न जा सके. इसके बाद ज्वार खत्म होने के बाद नदी में पानी का स्तर घटने पर फ्लोटिंग क्रेन को लाकर नदी से कार को दोपहर दो बजे तक बाहर निकाल लिया गया. कार डूबी कैसे? इसे लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि, जहां कार खड़ी थी, वहां काफी ज्यादा ढलान है. शुरुआती अनुमान है कि कार चालक हैंडब्रेक लगाना भूल गया होगा, जिसकी वजह से यह हादसा होने की प्रबल संभावना है. पुलिस ने यांत्रिक जांच के लिए कार को कब्जे में ले लिया है. अधिकारियों का कहना है कि अगर जांच में चालक की लापरवाही सामने आयी तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. हालांकि, यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी कई बार इसी तरह कई कार लुढ़क कर गंगा नदी में डूबने की घटना हो चुकी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
