शगुन मैरेज हॉल पर नया विवाद, पैसे वापसी पर संशय
शुक्रवार को मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि एक व्यक्ति ने 23 हजार रुपये देकर इस मैरिज हॉल को शादी समारोह के लिए बुक कराया था.
आसनसोल. आसनसोल नगर निगम के वार्ड 23 स्थित शगुन मैरेज हॉल के संचालन को लेकर लगातार नये तथ्य सामने आ रहे हैं. शुक्रवार को मेयर विधान उपाध्याय ने बताया कि एक व्यक्ति ने 23 हजार रुपये देकर इस मैरिज हॉल को शादी समारोह के लिए बुक कराया था. पर शादी से पहले उसकी माता की तबीयत बिगड़ने से भारी खर्च हुआ और उसे समारोह रद्द करना पड़ा. इसके बाद उसने बुकिंग की राशि वापस मांगी. मेयर के अनुसार उन्होंने संचालक संस्था से पैसे लौटाने को कहा था, मगर फिर भी उसे राशि वापस नहीं मिली. संबद्ध व्यक्ति ने इस मामले से जुड़े दस्तावेज भी मेयर को सौंपे हैं.
संचालन व भुगतान को लेकर सवाल
विधान उपाध्याय ने कहा कि शगुन मैरिज हॉल का संचालन सीके रेशमा 2016 से कर रही हैं. लेकिन 2021 से पहले उनके द्वारा नगर निगम में किसी भुगतान की कोई रसीद उपलब्ध नहीं है. 2021 से अब तक कुल करीब 5 से साढ़े पांच लाख रुपये जमा किए गए हैं, लेकिन उससे पहले कितनी राशि जमा हुई, इसका कोई रिकॉर्ड निगम के पास नहीं है.आसनसोल नगर निगम के एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आरके श्रीवास्तव ने बताया कि शुक्रवार को आसनसोल उत्तर थाना की पुलिस उनके कार्यालय पहुंची और नगर निगम की दर्ज लिखित शिकायत से जुड़े कुछ कागजात लेकर गई. उन्होंने कहा कि फिलहाल आसनसोल वूमेन’एस वेलफेयर एसोसिएशन को शगुन मैरिज हॉल संचालन का कोई अधिकार नहीं है, फिर भी बैक डेट दिखाकर संचालन किया जा रहा है.
आगे की कार्रवाई पर मेयर का बयान
आसनसोल के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि इस पूरे मामले पर कानूनी सलाहकारों से राय लेने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
