नेपाल महावाणिज्य दूतावास देगा मेट्रो को अपनी जमीन
सोमवार को नेपाल के महावाणिज्य दूतावास और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के बीच इस संबंध में एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये
कोलकाता. राज्य में कई मेट्रो परियोजनाएं जमीन न मिलने के कारण अधर में हैं, लेकिन पर्पल लाइन (जोका–एस्प्लेनेड) के निर्माण को अब बड़ी राहत मिली है. नेपाल महावाणिज्य दूतावास ने मेट्रो निर्माण के लिए अपनी भूमि देने पर सहमति जतायी है. सोमवार को नेपाल के महावाणिज्य दूतावास और रेल विकास निगम लिमिटेड (आरवीएनएल) के बीच इस संबंध में एक समझौता पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किये गये. हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान नेपाल, कोलकाता के महावाणिज्यदूत झक्का प्रसाद आचार्य, मेट्रो रेलवे के उप मुख्य अभियंता एसके दुबे, आरवीएनएल के मुख्य परियोजना प्रबंधक विपिन कुमार और भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के निदेशक एवं शाखा सचिवालय प्रमुख आशीष मिड्ढा उपस्थित थे. मेट्रो रेलवे ने बताया कि नेपाल महावाणिज्य दूतावास ने 409.53 वर्ग मीटर भूमि मेट्रो परियोजना को देने पर सहमति दी है. मेट्रो के अनुसार, जोका–एस्प्लेनेड पर्पल लाइन मार्ग में नेपाल दूतावास की कुल 526.34 वर्ग मीटर भूमि आती है. नेपाल सरकार द्वारा जमीन उपलब्ध होने के बाद मोमिनपुर–एस्प्लेनेड भूमिगत खंड में 409.53 वर्ग मीटर भूमि पर रैंप निर्माण किया जायेगा, जिससे परियोजना के काम में तेजी आयेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
