विस चुनाव में एनसीपी भी उतारेगी उम्मीदवार : फहाद

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में आयोजित ‘युवा मंथन- विचार से विजय तक’ कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फहाद अहमद ने घोषणा की कि अगले वर्ष बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भी उम्मीदवार उतारेगी.

By AKHILESH KUMAR SINGH | May 27, 2025 2:10 AM

संवाददाता, हावड़ा

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की ओर से सोमवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन हॉल में आयोजित ‘युवा मंथन- विचार से विजय तक’ कार्यक्रम में पहुंचे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष फहाद अहमद ने घोषणा की कि अगले वर्ष बंगाल में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी भी उम्मीदवार उतारेगी.

उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि वे एनसीपी के साथ जुड़ें और एक ऐसा बंगाल बनायें, जो रवींद्रनाथ टैगोर, स्वामी विवेकानंद और नेताजी सुभाषचंद्र का सपना था. राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि उनकी पार्टी प्रत्येक सीटों पर अपना उम्मीदवार उतारेगी. पहलगाम हमले के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई ऑपरेशन सिंदूर में पूरा देश एक साथ है, लेकिन केंद्र सरकार यह भी उन्हें बताये कि आखिर जिन आंतकवादियों ने सिंदूर उजाड़ा था, वे कहां हैं? इस मौके पर अर्सलान खालिद, हबीबुर रहमान सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है