किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से नहीं हटेगा : चुनाव आयोग
निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की आशंकाओं को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान मतदाता सूची से किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं हटाया जायेगा.
संवाददाता, कोलकाता
निर्वाचन आयोग ने तृणमूल कांग्रेस की आशंकाओं को खारिज करते हुए गुरुवार को कहा कि पश्चिम बंगाल में विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआइआर) के दौरान मतदाता सूची से किसी भी वैध मतदाता का नाम नहीं हटाया जायेगा.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीइओ) मनोज कुमार अग्रवाल ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के कोलाघाट में मतदाता सूची संशोधन पर आयोजित एक उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह बात कही. बैठक में उप चुनाव आयुक्त ज्ञानेश भारती सहित चार सदस्यीय केंद्रीय प्रतिनिधिमंडल ने एसआइआर की तैयारियों की समीक्षा की.
अग्रवाल ने कहा: किसी भी वैध मतदाता का नाम सूची से बाहर नहीं किया जायेगा. जिन लोगों के नाम 2002 के एसआइआर में शामिल थे और जो सरकारी अधिकारी हैं, उन्हें कोई दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता नहीं होगी. गुरुवार की बैठक में बांकुड़ा, झारग्राम और पूर्व मेदिनीपुर जिलों के जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, निर्वाचन पंजीकरण अधिकारी (इआरओ), सहायक इआरओ, अतिरिक्त जिलाधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और प्रभारी अधिकारी (चुनाव) शामिल हुए. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आयोग ने गुरुवार को चुनाव अधिकारियों से सतर्क रहने और बिना किसी भय या राजनीतिक धमकी के नियमों का पालन करते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने को कहा.
राज्य में एसआइआर के कार्यान्वयन के बारे में अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया शुरू करने की तारीखें निर्वाचन आयोग तय करेगा. सूत्रों के अनुसार, इस संबंध में इस महीने के अंत में औपचारिक अधिसूचना जारी होने की संभावना है. निर्वाचन आयोग के सूत्र ने बताया कि बीएलओ की सुरक्षा से संबंधित चिंताओं पर प्रतिक्रिया देते हुए भारती ने कहा कि कानून और व्यवस्था बनाये रखना राज्य सरकार की जिम्मेदारी है. हालांकि, उन्होंने कहा कि निर्वाचन आयोग अपनी निगरानी जारी रखेगा और प्रक्रिया के हर चरण पर बारीकी से नजर रख रहा है. चुनाव आयोग की केंद्रीय टीम दो दिवसीय दौरे के बाद दिल्ली लौट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
