हत्या का आरोपी बेंगलुरु से िकया गया गिरफ्तार

16 जून की रात एक तृणमूल नेता अनवर मोल्ला उर्फ अनवर हुसैन गाजी (25) की गोली मारकर व फिर धारदार हथियार से हमले कर हत्या करने के मामले में बेंगलुरू से मूल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है

By SUBODH KUMAR SINGH | June 30, 2025 12:45 AM

बशीरहाट. बशीरहाट थाना के घोना के हाजीबाग मोड़ इलाके में गत 16 जून की रात एक तृणमूल नेता अनवर मोल्ला उर्फ अनवर हुसैन गाजी (25) की गोली मारकर व फिर धारदार हथियार से हमले कर हत्या करने के मामले में बेंगलुरू से मूल आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, उसका नाम गोफुर शेख है. रविवार को उसे ट्रांजिट रिमांड पर लाकर कोर्ट में पेश किया गया, जहां अदालत ने उसे दस दिनों की पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. मालूम हो कि अनवर घटना के दिन रात में करीब साढ़े नौ बजे तृणमूल कार्यकर्ता अपने घर से कुछ दूरी पर ही एक चाय की दुकान पर बैठे थे, तभी बाइक से आये बदमाशों ने पहले उस पर कई राउंड गोली मारी और फिर मौत सुनिश्चित करने के लिए धारदार हथियार से हमले किये थे.

पुलिस ने हत्या के मामले में लिप्त बाकीबुल वैद्य, रबीउल सरदार, साबिर अली गाजी और फिरोज गाजी चार लोगों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ के बाद पुलिस को मूल आरोपी के बारे में पता चला. फिर उसे गिरफ्तार किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है