बीमा नियमों में निजीकरण के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी

इस सम्मेलन में बीमा कानूनों में प्रस्तावित बदलावों और सार्वजनिक संपत्तियों के समग्र निजीकरण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान कार्यक्रम तय किया गया.

By GANESH MAHTO | November 12, 2025 12:46 AM

ईस्टर्न जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन का चार दिवसीय सम्मेलन कोलकाता. ऑल इंडिया इंश्याेरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन की अधीनस्थ जोनल यूनिट, ईस्टर्न जोन इंश्योरेंस इंप्लाइज एसोसिएशन (ईजेडआइईए) की ओर से महानगर में नौ से 12 नवंबर तक चार दिवसीय 33वां महा सम्मेलन का आयोजन किया गया है. इस सम्मेलन में एसोसिएशन ने प्रतिनिधियों ने केंद्र सरकार द्वारा बीमा नियमों में बदलाव व सरकारी संपत्तियों के निजीकरण के फैसले के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है. इस सम्मेलन में बीमा कानूनों में प्रस्तावित बदलावों और सार्वजनिक संपत्तियों के समग्र निजीकरण के खिलाफ बड़े पैमाने पर अभियान कार्यक्रम तय किया गया. एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकारी नीतियों ने पूर्वोत्तर के समृद्ध खनिज संसाधनों को लूटने के लिए असम को अशांत कर दिया है. सम्मेलन में इसके खिलाफ सभी पूर्वोत्तर राज्यों के लोगों को एकजुट करने पर भी चर्चा की गयी. इस मौके पर एएलएलईए के पूर्व अध्यक्ष और इंश्योरेंस वर्कर के सचिव कॉमरेड अमानुल्ला खान ने सम्मेलन का उद्घाटन किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एएलईए) के महासचिव श्रीकांत मिश्रा और कोषाध्यक्ष कॉमरेड बीएस रवि भी उद्घाटन समारोह में उपस्थित थे. इस सम्मेलन में लगभग 400 प्रतिनिधि और पर्यवेक्षक भाग ले रहे हैं, जिनमें 12 संभागों का प्रतिनिधित्व करने वाली 70 महिला कॉमरेड भी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है