सप्ताहांत तक हो सकती है माॅनसून की विदाई

अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि उत्तर बंगाल में फिलहाल नये सिरे से बारिश की संभावना नहीं है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 8, 2025 1:43 AM

कोलकाता. अलीपुर मौसम विभाग ने मंगलवार को बताया कि उत्तर बंगाल में फिलहाल नये सिरे से बारिश की संभावना नहीं है. लेकिन दक्षिण बंगाल में कुछ दिनों तक गरज के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि इस समय पूर्वोत्तर बिहार में चक्रवात बना हुआ है. पूर्वोत्तर असम में भी एक चक्रवात है. लंबे समय से रुका हुआ माॅनसून भी इस बार गति पकड़ने वाला है. पश्चिम बंगाल में सप्ताहांत में मानसून के विदा होने के लिए उपयुक्त परिस्थितियां बन सकती हैं. उधर, मौसम विभाग ने अपने अनुमान के आधार पर बताया है कि दक्षिण बंगाल में बुधवार तक छिटपुट बारिश के आसार बने रहेंगे. गुरुवार से दक्षिण बंगाल में बारिश की संभावना कम हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है