बारासात मेडिकल कॉलेज में नाबालिग मरीज से छेड़खानी

बारासात मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नाबालिग मरीज से छेड़खानी के आरोप में एक पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी) डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है.

By SUBODH KUMAR SINGH | November 14, 2025 1:06 AM

प्रतिनिधि, बारासात.

बारासात मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में नाबालिग मरीज से छेड़खानी के आरोप में एक पीजीटी (पोस्ट ग्रेजुएट ट्रेनी) डॉक्टर को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान दीनानाथ कुमार (32) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से बिहार का निवासी बताया जा रहा है. पुलिस के अनुसार, नाबालिग लड़की अपेंडिक्स के इलाज के लिए अस्पताल आयी थी.

शुरुआती जांच के दौरान तीसरे वर्ष के पीजीटी डॉक्टर ने इलाज के बहाने छेड़खानी की. घटना के बाद पीड़िता ने परिवार को पूरी बात बतायी, जिसके बाद परिजन ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी. शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी डॉक्टर को बुधवार रात गिरफ्तार कर लिया. अस्पताल सूत्रों के मुताबिक, आरोपी मेडिकल कॉलेज के ब्वॉयज हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रहा था. बारासात मेडिकल कॉलेज के अतिरिक्त अधीक्षक सुब्रत मंडल ने बताया कि पुलिस ने गंभीर आरोपों के आधार पर डॉक्टर को गिरफ्तार किया है और जांच जारी है. वहीं, मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट-कम-वाइस प्रिंसिपल (एमएसवीपी) अभिजीत साहा ने बताया कि नाबालिग के पिता की शिकायत पर कॉलेज प्रशासन ने फैक्ट-फाइंडिंग टीम गठित की है, जो पूरे मामले की आंतरिक जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है