Buddhadeb Bhattacharjee : मोहम्मद सलीम ने बताया, कल किया जाएगा कॉमरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य का अंतिम संस्कार

Buddhadeb Bhattacharjee : अंतिम यात्रा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर उनकी इच्छानुसार दान किया जाएगा. लेकिन उससे पहले गुरुवार को बुद्धदेव की नेत्रदान प्रक्रिया पूरी हो गई.

By Shinki Singh | August 8, 2024 1:24 PM

Buddhadeb Bhattacharjee : मोहम्मद सलीम ने कहा कि दिवंगत पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य (Buddhadeb Bhattacharjee) की अंतिम यात्रा गुरुवार को नहीं निकलेगी. सीपीएम के राज्य सचिव ने कहा कि बुद्धदेव के पार्थिव शरीर को गुरुवार सुबह कुछ देर के लिए उनके पाम एवेन्यू स्थित घर पर रखा जाएगा और बाद में संरक्षित किया जाएगा. बुद्धदेव का पार्थिव शरीर शुक्रवार सुबह 10 बजे अलीमुद्दीन स्ट्रीट स्थित कार्यालय लाया जाएगा. वहां से शाम 4 बजे अंतिम यात्रा शुरू होगी. अंतिम यात्रा के बाद पूर्व मुख्यमंत्री का पार्थिव शरीर उनकी इच्छानुसार दान किया जाएगा. लेकिन उससे पहले गुरुवार को बुद्धदेव की नेत्रदान प्रक्रिया पूरी हो गई. उधर, सीपीएम ने बताया कि बुद्धदेव का शव एनआरएस अस्पताल को दिया जायेगा.