जल जमाव से रास्ते बदहाल सड़क पर तैरते दिखे विधायक

नदिया जिले में सड़कों की हालत बदतर हो गयी है. चाकदा से बनगांव तक की सड़क गड्ढों से भरी है. सब कुछ पानी में डूबा हुआ है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | August 2, 2025 1:35 AM

कल्याणी. नदिया जिले में सड़कों की हालत बदतर हो गयी है. चाकदा से बनगांव तक की सड़क गड्ढों से भरी है. सब कुछ पानी में डूबा हुआ है. शुक्रवार को भाजपा ने इस बदहाली का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं, चाकदा से भाजपा विधायक बंकिम चंद्र घोष विरोध जताने के लिए पानी से भरी सड़क पर तैरते दिखे. एक दिन पहले ही वामपंथियों ने भी यहां विरोध प्रदर्शन किया था. वामपंथी कार्यकर्ता और समर्थक सड़कों पर नाव और जाल लेकर मछली पकड़ने आये थे. प्रदर्शन के दौरान पोस्टर पर ””””दरवाजे तक नाव”””” लिखा हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है