फ्लैट में सड़े-गले शव के साथ बैठा मिला मानसिक रोगी भाई, दो हफ्ते तक नहीं दी किसी को खबर
शहर के संध्या बाजार इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. एक फ्लैट के अंदर दो सप्ताह पुरानी सड़ी-गली लाश मिली
हावड़ा के संध्या बाजार इलाके की है घटना
संवाददाता, हावड़ाशहर के संध्या बाजार इलाके में बुधवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी. एक फ्लैट के अंदर दो सप्ताह पुरानी सड़ी-गली लाश मिली, जबकि मृतक का मानसिक रूप से बीमार भाई उसी कमरे में मौजूद था. फ्लैट से आती तेज दुर्गंध के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद दरवाजा तोड़ कर शव बरामद किया गया. घटना हावड़ा के जीटी रोड (दक्षिण) स्थित संध्या बाजार की है. यहां एक बहुमंजिली इमारत की चौथी मंजिल पर 50 वर्षीय राजकुमार गुप्ता अपने मानसिक रूप से बीमार छोटे भाई किशन कन्हैया गुप्ता के साथ रहते थे. बुधवार को पुलिस ने जब फ्लैट का दरवाजा तोड़ा, तो देखा कि राजकुमार का शव बिस्तर पर पड़ा था, जो पूरी तरह सड़ चुका था और उसमें कीड़े लग चुके थे. वहीं, उनका भाई किशन कन्हैया उसी कमरे में मौन बैठा हुआ मिला.पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में अंदेशा है कि राजकुमार की मौत बीमारी के कारण हुई है. राजकुमार ट्यूशन पढ़ाया करते थे और पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे थे. स्थानीय लोगों के अनुसार बुधवार को फ्लैट से तेज बदबू आने लगी. तभी मृतक का एक रिश्तेदार वहां पहुंचा. कई बार दरवाजा खटखटाने के बावजूद कोई जवाब नहीं मिला, तो पड़ोसियों की मदद ली गयी. जब किसी तरह किशन कन्हैया ने दरवाजा खोला, तो अंदर से सड़ी लाश की दुर्गंध फैल गयी. उसी समय पुलिस को सूचना दी गयी.
पड़ोसियों ने बताया कि गुप्ता परिवार पिछले 30 वर्षों से इसी फ्लैट में रह रहा था. माता-पिता के निधन के बाद दोनों भाई अकेले रह गये. दोनों की शादी नहीं हुई थी और किसी से ज्यादा मेलजोल नहीं रखते थे. बताया गया कि राजकुमार को आखिरी बार महालया से कुछ दिन पहले घर के बाहर देखा गया था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
