अभिषेक व कल्याण के बीच हुई बैठक
तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी के बीच गुरुवार रात दिल्ली में हुई एक घंटे से अधिक लंबी बैठक ने राजनीतिक अटकलें तेज कर दी हैं.
कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और श्रीरामपुर से सांसद कल्याण बनर्जी के बीच गुरुवार रात दिल्ली में हुई एक घंटे से अधिक लंबी बैठक ने राजनीतिक अटकलें तेज कर दी हैं. लंबे समय से दोनों नेताओं के बीच चली आ रही खटास और सार्वजनिक मंचों पर हुए तीखे बयानों के बीच यह मुलाकात विशेष महत्व रखती है. बैठक के बाद कल्याण बनर्जी ने कहा, ‘बहुत अच्छी चर्चा हुई.’ यह बयान ही राजनीतिक गलियारों में संकेत छोड़ गया. सूत्रों के अनुसार, वार्ता में आपसी गलतफहमियां दूर करने, संगठन को मजबूत बनाने और 2026 विधानसभा चुनाव की तैयारी जैसे विषयों पर चर्चा हुई. राजनीति के पंडितों का मानना है कि यह कदम पार्टी में ‘बर्फ पिघलाने’ की दिशा में है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
