फर्जी सिम कार्ड गिरोह का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

शिकायतों के आधार पर छापामारी में सफलता मिली.

By SANDIP TIWARI | August 28, 2025 12:39 AM

हुगली. तारकेश्वर थाना क्षेत्र के गोबरा आइमा पहाड़पुर इलाके में लंबे समय से सक्रिय फर्जी सिम कार्ड गिरोह पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. डीएसपी हेड क्वार्टर अग्रिश्वर चौधरी ने बताया कि साइबर क्राइम थाना को एनसीआरपी पोर्टल पर प्राप्त सूचना और शिकायतों के आधार पर छापामारी में सफलता मिली. गिरोह का सरगना मुस्ताइनुद्दीन मालिक पीओएस (प्वाइंट ऑफ सेल – रिटेलर) के जरिये बड़ी संख्या में नकली सिम कार्ड तैयार कर रहा था. इन्हीं सिम कार्डों का इस्तेमाल कर देशभर में वित्तीय ठगी की जा रही थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है