हावड़ा के फाउंड्री फैक्टरी में लगी भीषण आग

घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना

By SANDIP TIWARI | July 23, 2025 10:50 PM

घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना

हावड़ा. बुधवार को हावड़ा के इंडस्ट्रियल इलाका चमरैल स्थित एक कारखाने में भीषण आग लग गयी. बताते हैं कि फाउंड्री फैक्टरी में लगी आग इतनी भयानक थी कि उसकी लपटें दूर से ही दिख रही थीं. आसमान में धुआं छा गया. आग बुधवार को दोपहर में लगी. देखते ही देखते आसपास का इलाका धुएं से भर गया. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने में जुट गयीं. कुछ देर बाद ही आग पर काबू पा लिया गया. हालांकि घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. हावड़ा के चमरैल में कई फैक्टरियां हैं. आग लगने की घटना जिस फैक्टरी में हुई, वह चमरैल के इंडस्ट्रियल इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित है. बताया जा रहा है कि बुधवार की दोपहर में फैक्टरी में काम चल रहा था, तभी फैक्टरी के एक हिस्से में आग लग गयी. आग तेजी से फैल गयी. आग ने देखते ही देखते भीषण रूप ले लिया. बताते हैं कि आग उस हिस्से में लगी जहां फैक्टरी के मजदूर रहते हैं. कारखाने के इसी हिस्से में मजदूरों के रहने की जगह है. घटना के वक्त वहां काफी मजदूर मौजूद थे जबकि कारखाने में भी मजदूर काम कर रहे थे. मजदूरों को तुरंत सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया.

दमकल विभाग को सूचना दी गयी. दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का काम शुरू किया. आग के कारण आसमान और आसपास का इलाका काले धुएं से ढंक गया था. आग को जल्द से जल्द नियंत्रित करने के उपाय किये गये. लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. दमकल विभाग इस बात की जांच कर रहा है कि आखिर आग कैसे लगी. आग की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस और अग्निशमन विभाग के अधिकारी आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है