किशोरी से अवैध संबंध बनाने वाला गिरफ्तार

15 वर्षीय एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने युवक कुतुबुद्दीन शाह उर्फ रोहित (19) को गिरफ्तार किया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 14, 2025 1:51 AM

कोलकाता. 15 वर्षीय एक किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसे गर्भवती करने के आरोप में पुलिस ने युवक कुतुबुद्दीन शाह उर्फ रोहित (19) को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पीड़ित किशोरी के पिता ने ईमेल के जरिये थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी थी. उसने शिकायत में बताया कि गार्डेनरीच इलाके के श्याम लाल लेन का निवासी कुतुबुद्दीन ने किशोरी को बहला कर कई जगहों पर ले जाकर उसके साथ एकाधिक बार दुष्कर्म किया. उसे जुबान बंद रखने की आरोपी ने धमकी दी थी, अन्यथा अंजाम बुरा होने को कहा था, जिससे किशोरी काफी डरी हुई थी. किशोरी के गर्भवती होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. जिसके बाद पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज करायी गयी.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट तहत एफआइआर दर्ज कर कुतुबुद्दीन शाह उर्फ रोहित गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है. इस घटना के बाद से इलाके के लोग काफी गुस्से में हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है