लोन दिलाने के नाम पर दो करोड़ रुपये ठगने वाला पकड़ाया

लोन दिलाने के नाम पर लगभग 900 लोगों से दो करोड़ रुपये ठगने वाले शातिर जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

By AKHILESH KUMAR SINGH | October 15, 2025 2:00 AM

सियालदह कोर्ट ने आरोपी को 22 तक पुलिस हिरासत में भेजा

कोलकाता. लोन दिलाने के नाम पर लगभग 900 लोगों से दो करोड़ रुपये ठगने वाले शातिर जालसाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गये आरोपी का नाम लियो दास है, जिसे बागुइहाटी से गिरफ्तार किया गया. उसे मंगलवार को सियालदह कोर्ट में पेश करने पर 22 अक्तूबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया. पुलिस जांच में पता चला कि लियो दास कई बैंकों का एजेंट बनकर काम करता था और बैंक अधिकारियों के साथ उसका बेहतर संपर्क था. इसी पहचान का फायदा उठाकर उसने खुद को किसी भी बैंक से ऋण दिलाने वाला एजेंट के रूप में प्रचारित किया. लोगों ने उससे संपर्क किया और उसने उन्हें बैंक फॉर्म भरवाये. इसके बाद लियो ने करीब 900 लोगों से प्रोसेसिंग शुल्क और अपना कमीशन वसूल कर लगभग दो करोड़ रुपये ठग लिये. जब पीड़ित बैंक जाकर ऋण के बारे में पता लगाने गये, तब आरोपी फरार हो चुका था. पीड़ितों की शिकायत पर चितपुर थाने में मामला दर्ज हुआ. लालबाजार पुलिस टीम ने मामले की जांच की और मंगलवार को लियो दास को बागुइहाटी से गिरफ्तार किया. पूछताछ में पुलिस को चार बैंक अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध मिली है. उनकी भूमिका की भी जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है