गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने सागरद्वीप जायेंगी ममता बनर्जी

गंगासागर सेतु का शिलान्यास और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन संभव

By SANDIP TIWARI | December 23, 2025 11:06 PM

गंगासागर सेतु का शिलान्यास और विकास परियोजनाओं का उद्घाटन संभव कोलकाता. मकर संक्रांति के अवसर पर दक्षिण 24 परगना जिले के सागरद्वीप में प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले गंगासागर मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. मेले के सुचारु और सुरक्षित आयोजन को लेकर राज्य प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पांच जनवरी को गंगासागर मेले की तैयारियों का जायजा लेने सागरद्वीप का दौरा करेंगी. गौरतलब रहे कि मुख्यमंत्री ने हाल ही में नेताजी इंडोर स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में स्पष्ट किया था कि गंगासागर मेले के दौरान वीआइपी संस्कृति किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. अब उन्हीं निर्देशों के क्रियान्वयन और प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री स्वयं सागरद्वीप जा रही हैं. राज्य सचिवालय नवान्न के सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री पांच जनवरी को गंगासागर पहुंचेंगी और दक्षिण 24 परगना जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक करेंगी. इस बैठक में मेला क्षेत्र में चल रहे कार्यों की प्रगति की विस्तृत जानकारी ली जायेगी. सूत्रों के मुताबिक, अपने इस दौरे के दौरान मुख्यमंत्री गंगासागर सेतु का शिलान्यास भी कर सकती हैं. इसके अलावा जिले से जुड़ी कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किये जाने की भी संभावना है. निरीक्षण और बैठकों के बाद मुख्यमंत्री छह जनवरी को कोलकाता लौटेंगी. नवान्न के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पहले ही साफ कर चुकी हैं कि इस बार गंगासागर मेले में किसी भी प्रकार की वीआइपी सुविधा, अलग रास्ते या विशेष पास की व्यवस्था नहीं होगी. आम श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा पहुंचे, ऐसा कोई कदम बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. दौरे के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष सुरक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएं, पेयजल आपूर्ति, बिजली, सफाई, यातायात प्रबंधन और अस्थायी आवास से जुड़ी तैयारियों पर विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जायेगी. सूत्रों के अनुसार, मुख्यमंत्री अपने दौरे के दौरान कपिलमुनि मंदिर भी जायेंगी और वहां पूजा-अर्चना करेंगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है