हजारों लोगों की नौकरियां जाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ही जिम्मेदार : शुभेंदु अधिकारी

भाजपा व अन्य विपक्षी दलों का सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला जारी है

By SANDIP TIWARI | April 10, 2025 12:53 AM

हल्दिया. सुप्रीम कोर्ट द्वारा राज्य के करीब 26 हजार शिक्षकों-गैरशिक्षकों की नौकरी को अमान्य करार दिये जाने वाले मामले में भाजपा व अन्य विपक्षी दलों का सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस पर हमला जारी है. बुधवार को नंदीग्राम ब्लॉक-दो के रेयापाड़ा स्टेडियम में भाजपा कार्यकर्ताओं के सम्मेलन में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष व भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी शामिल हुए थे. कार्यक्रम के बाद पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने आरोप लगाया कि हजारों लोगों की नौकरियां जाने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिम्मेदार हैं. उन्होंने आगे कहा कि “बंगाल के निवासी यह समझ व जान चुके हैं कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी व उनके नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस सरकार ही उपरोक्त मामले के लिए जिम्मेदार है. उनके कारण योग्य शिक्षकों व गैरशिक्षकों को भी नौकरियां गंवानी पड़ीं. सुप्रीम कोर्ट ने 16 बार राज्य सरकार को मौका दिया कि मामले में योग्य और अयोग्य का पता लगाया जाये, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. यही वजह है कि भाजपा की एक ही मांग है, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इस्तीफा दें.”भाजपा नेता ने अपनी बात जारी रखते हुए कहा कि “हम राज्य के लोगों से अपील कर रहे हैं, बंगाल की सत्ता में भगवा दल को लायें. भाजपा के बंगाल की सत्ता में आते ही एक महीने के अंदर योग्य उम्मीदवारों को नौकरियां मिले, इसकी व्यवस्था की जायेगा. योग्य अभ्यर्थियों को कानूनी लड़ाई के लिए जो भी खर्च होगा. भाजपा के 65 विधायक यह राशि उन्हें मिलने वाले भत्ते से दी जायेगी.” योग्य व अयोग्य अभ्यर्थियों का पता लगाने को लेकर भाजपा सांसद व कलकत्ता हाइकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अभिजीत गांगुली द्वारा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र भेजने की बात कहने के बारे पूछे जाने पर अधिकारी ने कहा कि वह किसी अन्य के काम को लेकर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है