गर्भपात कराने में लीव इन पार्टनर गिरफ्तार
शादी का वादा कर युवती से एकाधिक बार उसके साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में जादवपुर थाने की पुलिस ने लीव इन पार्टनर एक युवक को गिरफ्तार किया है.
कोलकाता. शादी का वादा कर युवती से एकाधिक बार उसके साथ यौन संबंध बनाने के आरोप में जादवपुर थाने की पुलिस ने लीव इन पार्टनर एक युवक को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम रमेन मंडल बताया गया है. पुलिस ने बताया कि घटना दक्षिण कोलकाता के जादवपुर इलाके की है. गिरफ्तार युवक पर यह भी आरोप है कि जब पीड़िता गर्भवती हो गयी तो आरोपी ने उसकी मर्जी के खिलाफ उसका गर्भपात करवा दिया. इसके बाद उससे दूरियां बनाने के बाद पीड़िता ने न्याय की मांग पर जादवुपर थाने में इसकी शिकायत दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता ने जादवपुर थाने में बताया कि युवती आरोपी युवक के साथ लीव इन में थी. युवक ने कथित तौर पर उससे शादी का वादा करके उसके साथ एकाधिक बार शारीरिक संबंध बनाया. इस बीच युवती गर्भवती हो गयी. युवती ने आरोप लगाया कि वह मां बनना चाहती थी, इसलिए उसने अपने लिव-इन पार्टनर से शादी करने के लिए कहा, लेकिन युवक इसके लिए राजी नहीं हुआ. इसके बजाय, उसने युवती पर गर्भपात कराने का दबाव बनाया. युवती ने आरोप लगाया कि उसके साथी के दबाव में वह गर्भपात के लिए मजबूर हो गयी. उसके बाद युवक ने उससे दूरी बनाना शुरू कर दिया. उसने उससे बातचीत तक करना बंद कर दिया. इसके चलते युवती ने आरोपी के खिलाफ बलात्कार और जबरन गर्भपात की शिकायत दर्ज करायी, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
