अयोग्य गैर-शिक्षण कर्मचारियों की सूची कालीपूजा के बाद
शिक्षकों के बाद अब स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) अयोग्य गैर-शिक्षणकर्मियों की सूची प्रकाशित करेगा.
नियुक्ति प्रक्रिया में नहीं ले सकेंगे हिस्सा
कोलकाता. शिक्षकों के बाद अब स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) अयोग्य गैर-शिक्षणकर्मियों की सूची प्रकाशित करेगा. गैर-शिक्षणकर्मियों की नयी नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से पहले एसएससी द्वारा यह सूची प्रकाशित की जायेगी. एसएससी कालीपूजा-दिवाली के बाद अपनी वेबसाइट पर यह सूची प्रकाशित करेगा. जो अपात्र होंगे, वे नयी नियुक्ति प्रक्रिया में आवेदन नहीं कर पायेंगे. 3500 से अधिक गैर-शिक्षणकर्मियों के नाम दागियों की सूची में शामिल होने की संभावना है. एसएससी ग्रुप सी व डी के लिए अलग-अलग सूची प्रकाशित करेगा. जानकारी के मुताबिक स्कूल सेवा आयोग ने अयोग्य गैर-शिक्षणकर्मियों की सूची बनाने की तैयारी शुरू कर दी है. आयोग ने इनकी नयी नियुक्ति प्रक्रिया के लिए एक अधिसूचना पहले ही जारी कर दी है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया तीन नवंबर से शुरू होगी. एसएससी ने ग्रुप सी और डी नियुक्ति के लिए रिक्त पदों की संख्या भी प्रकाशित की है. स्कूल शिक्षा विभाग के अनुसार एसएससी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होने से पहले यह सूची प्रकाशित कर देगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
