लॉ कॉलेज छात्रा के माता-पिता ने मामले में पक्षकार बनाने का किया आवेदन

कसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन जनहित याचिकाएं दायर की गयी हैं.

By AKHILESH KUMAR SINGH | July 3, 2025 2:02 AM

आज हाइकोर्ट में तीन जनहित याचिकाओं पर होगी सुनवाई

संवाददाता, कोलकाताकसबा स्थित लॉ कॉलेज में छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में तीन जनहित याचिकाएं दायर की गयी हैं. इसी बीच पीड़िता के माता-पिता ने भी मामले में पक्षकार बनाने का आवेदन करते हुए हाइकोर्ट में हलफनामा जमा किया है.

गौरतलब है कि गुरुवार को हाइकोर्ट के न्यायाधीश सौमेन सेन की अध्यक्षता वाली खंडपीठ पर मामले की सुनवाई होनी है. इससे पहले पीड़िता के परिवार ने अदालत में यह आवेदन जमा किया है. हालांकि, पीड़िता के परिवार ने फिलहाल घटना की सीबीआइ जांच की मांग नहीं की है.

राज्य बार काउंसिल ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का नाम वकीलों की सूची से हटाया

वहीं, कसबा में लॉ छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म मामले में राज्य बार काउंसिल ने मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा का नाम वकीलों की सूची से हटा दिया है. राज्य बार काउंसिल के चेयरमैन अशोक कुमार देब ने कहा कि इस फैसले को सेंट्रल बार काउंसिल को भी भेजा जायेगा. कसबा दुष्कर्म कांड में उठे विवाद के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. बताया गया है कि मुख्य आरोपी मनोजीत मिश्रा, अलीपुर कोर्ट में वकील के तौर पर प्रैक्टिस करता था. बार काउंसिल के इस फैसले के बाद अब वह राज्य की किसी अन्य अदालत में प्रैक्टिस नहीं कर सकेगा. बार काउंसिल के अध्यक्ष ने मुख्य आरोपी का ””””नामांकन”””” रद्द करने के निर्णय की घोषणा करते हुए कहा कि राज्य बार काउंसिल ने उसका नाम सूची से हटाने का निर्णय लिया है. अब से बार एसोसिएशन और बार काउंसिल का उससे कोई और संबंध नहीं है. राज्य बार काउंसिल के उपाध्यक्ष प्रसून दत्ता ने कहा कि राज्य बार काउंसिल ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है