लॉ कॉलेजों की प्रवेश परीक्षा 14 को
कलकत्ता यूनिवर्सिटी से संबद्ध लॉ कॉलेजों में स्नातक लॉ प्रवेश परीक्षा इस बार 14 अक्तूबर को दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी.
कोलकाता. कलकत्ता यूनिवर्सिटी से संबद्ध लॉ कॉलेजों में स्नातक लॉ प्रवेश परीक्षा इस बार 14 अक्तूबर को दोपहर दो से शाम चार बजे तक आयोजित की जायेगी. इस परीक्षा के लिए कुल 4,103 आवेदकों को योग्य घोषित किया गया है, जबकि कुल आवेदन लगभग 5,000 थे. पहली बार विश्वविद्यालय ने प्रवेश परीक्षा के प्रारूप में बड़ा बदलाव किया है, जिसमें कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) को शामिल किया गया है और परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. विश्वविद्यालय के अधिकारियों ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया में इस बार अनपेक्षित देरी हुई है, जिसका मुख्य कारण बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मंजूरी में विलंब और विभाग द्वारा नवीनीकरण शुल्क का समय पर न जमा होना था. इस कारण पिछले वर्षों की तुलना में इस बार कम आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिससे छात्रों में चिंता और परेशानी बढ़ गयी है. कई छात्र पांच महीने से अधिक समय से परीक्षा की प्रतीक्षा कर रहे हैं.छात्रों ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की देरी ने उनकी पढ़ाई और भविष्य की योजना को प्रभावित किया है. एक छात्रा ने कहा कि यह उनका लॉ में स्नातक प्रवेश पाने का अंतिम अवसर है और वे इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. प्रवेश परीक्षा अब पूरी तरह कंप्यूटर आधारित होगी और इसमें नकारात्मक अंकन नहीं होगा, जो इस बार की प्रमुख विशेषता है. विश्वविद्यालय ने पिछले साल एक लॉ कॉलेज परिसर में हुई विसंगतियों के बाद प्रवेश प्रक्रिया में सुधार करने का निर्णय लिया है, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता बढ़ाने की कोशिश की जा रही है. यह बदलाव छात्रों के लिए एक नया अनुभव होगा, लेकिन देरी और बदलाव ने इस बार प्रवेश प्रक्रिया को चुनौतीपूर्ण बना दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
